
India
Name : Percy Jackson Aur Devotaon Ka Yuddh : The Lighting Theif By Rick Riordan ( पर्सी जैक्सन द लाइटनिंग थीफ )
पर्सी जैक्सन अच्छा बच्चा है, लेकिन न तो वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे पाता है न अपने गुस्से पर काबू कर पाता है। स्कूल से निकाले जाने के बाद उसकी जिंदगी और उलझती जाती है। पर्सी की टीचर उसे मारने की कोशिश करती है तो वह अपनी पेन से उसे भाप में बदल देता है। जब पर्सी की माँ को पता चला तो उन्हें लगा कि सच्चाई बताने का समय आ गया है कि वह कहाँ से आया है? उन्होंने पर्सी को हाफ ब्लड बच्चों के कैम्प में भेज दिया। जब वह वहाँ पहुँचा तो पता चला कि उसके पिता समुद्र के देवता पोसैइडन हैं। पर्सी अपने दो दोस्तों के साथ अपने पिता की मदद करने और थंडर बोल्ट के चोर को पकड़ने निकलता है। इन साहसी हाफ़ ब्लड बच्चों के साथ क्या कुछ होने वाला है? इसके लेखक रिक रायॉर्डन माइथोलॉजी को देखने और रचने की नवीन दृष्टि के कारण ही जाने जाते हैं। पर्सी जैक्सन उनकी रचनात्मकता की मिसाल है। इस किताब को दुनियाभर के बच्चों ने खूब पसंद किया। इसपर आधारित वेबसीरीज़ ने वैसी ही लोकप्रियता हासिल की। अब आप इसे हिन्दी में भी पढ़ सकते हैं।
Country of Origin : India
More Information